Suchana Lekhan (Notice Writing) (सूचना लेखन)


यहाँ महत्वपूर्ण सूचना लेखन दिया जा रहा है जो Class 10th CBSE और Bihar Board दोनों विद्यार्थियों के काम आयेंगे।

(14) विद्यालय में आयोजित होने वाली वाद-विवाद प्रतियोगिता के लिए हिन्दी विभाग के संयोजक की ओर से 25-30 शब्दों में एक सूचना तैयार कीजिए।

अ. ब. स. विद्यालय, अ. ब. स. नगर
दिनांक- 02.08.20XX

आवश्यक सूचना
विद्यालय के सभी कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हिंदी विभाग की ओर से दिनांक-25.9.20XX को विद्यालय के सभागार में हिंदी दिवस के अवसर पर वाद-विवाद प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का विषय-‘हिंदी का बढ़ता क्षेत्र’ है। सभी इच्छुक प्रतिभागियों को सूचित किया जाता है कि प्रतियोगिता की तिथि से दो दिन पूर्व अपना नाम अधोहस्ताक्षरी के पास जमा अवश्य करवा दें।

अ. ब. स.
संयोजक
हिंदी विभाग

(15) विद्यालय में छुट्टी के दिनों में भी प्रातःकाल में योग की अभ्यास कक्षाएँ चलने की सूचना देते हुए इच्छुक विद्यार्थियों द्वारा अपना नाम देने हेतु सूचना-पट्ट के लिए एक सूचना लगभग 30 शब्दों में लिखिए।

क. ख. ग. पब्लिक स्कूल
अ. ब. स. स्थान
सूचना

दिनांक- 07 अप्रैल, 20XX

प्रातःकाल में योगाभ्यास कक्षा
सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि विद्यालय में छुट्टी के दिनों में प्रातःकाल में योग की अभ्यास कक्षाएँ चलाई जाएँगी। जो भी विद्यार्थी योगाभ्यास की कक्षाओं का लाभ उठाना चाहते हैं, वे अपना नाम अपने कक्षाध्यापक/ कक्षाध्यापिका को लिखा सकते हैं। नाम देने की आखिरी तारीख 26 अप्रैल 20XX है।

योगाभ्यास कार्यक्रम
स्थान : विद्यालय का बास्केटबॉल मैदान
समय : प्रातः 6-7 बजे प्रतिदिन सोमवार से शनिवार
प्रातः 7-9 बजे रविवार एवं छुट्टी के दिन
अभिनव छाबड़ा
अधिकृत

(16) विद्यालय में साहित्यिक क्लब के सचिव के रूप में 'प्राचीर' पत्रिका के लिए लेख, कविता, निबन्ध आदि विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत करने हेतु सूचना पट के लिए एक सूचना लगभग 30 शब्दों में लिखिए।

अ.ब.स. स्कूल क.ख.ग रोड नई दिल्ली
सूचना

दिनांक- 7 फरवरी, 20XX

साहित्यिक क्लब
सभी इच्छुक छात्र/छात्राओं को सूचित किया जाता है कि वे विद्यालय पत्रिका 'प्राचीर' हेतु अपने लेख, निबंध, कविताएँ, चित्र और अन्य सामग्री 24 फरवरी 20XX तक क्लब के अध्यक्ष को जमा करवा दें। सभी प्रतियाँ मौलिक और रोचक/ज्ञानवर्धक होनी चाहिए।

अंजलि छाबड़ा
(अध्यक्षा)

(17) विद्यालय के वार्षिकोत्सव की सूचना साहित्यिक क्लब की 'प्राचीर' पत्रिका के लिए लगभग 30 शब्दों में लिखिए।

वार्षिकोत्सव सूचना
राजकीय प्रतिभा विद्यालय
दिनांक : 20 अप्रैल 20XX

प्राचीर साहित्यिक क्लब की ओर से सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय का वार्षिक उत्सव 10 मई 20XX को मनाया जाएगा। इसमें भाग लेने के इच्छुक सभी छात्र व छात्राएं क्लब के कार्यालय अथवा अपने कक्षा अध्यापक को 30 अप्रैल 2018 तक अपना नाम लिखवायें।

संयोजक : वर्षा मेहता

(18) विद्यालय के सूचना पट के लिए सूचना तैयार कीजिए कि शरद्कालीन अवकाश के बाद 20 अक्टूबर को विद्यालय में हिन्दी निबन्ध लेखन प्रतियोगिता होगी। प्रतियोगिता की तैयारी के लिए हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ नीलम से सम्पर्क करें (20-30 शब्दों में)।

सूचना
एवरग्रीन पब्लिक स्कूल
मोती नगर, दिल्ली

दिनांक : 5 अक्टूबर 20XX

सभी विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि हमारे विद्यालय में निबन्ध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। यह प्रतियोगिता शरद्कालीनअवकाश के बाद 20 अक्टूबर 20XX को प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक स्कूल के सभागार में आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक विद्यार्थी तैयारी के लिए हिंदी विभागाध्यक्षा डॉ. नीलम से संपर्क करें।

हस्ताक्षर
प्रधानाचार्य